Menu
blogid : 5350 postid : 1

कांग्रेस और अहम

badalte rishte
badalte rishte
  • 64 Posts
  • 3054 Comments

कांग्रेस इस बार जब से सत्ता में आई है. उसने जनता की तकलीफों की बजाय अपने को सत्ता पर काबिज रखने पर ज्यादा जोर दिया है. एक तरफ लालूजी कहते हैं कि हम को जनता ने चुन के भेजा है इसलिए हम किसी और को जनता कि आवाज नहीं बनने देंगे. मगर हकीकत यह है कि इस सरकार के अधिकतर मंत्री जनता के चुने हुए हैं ही नहीं फिर वो जनता कि तकलीफ को कैसे समझे.सबसे पहले इन्होने मार कि ncome टैक्स के स्लेब बदलने में जो स्पष्ट उच्च वर्ग को लाभ पहुचने के लिए बने हैं.फिर वेज revision के नाम पर मध्यम वर्ग को छला. अधिकारी और कर्मचारी के वेतन में इतनी बड़ी खाई बना दी जो कभी भी नहीं भर सकती. ऐसा इसके पहले के किसी वेज रिविसन में नहीं हुआ. अभी भी इन्हें चैन नहीं आया फिर इन्होने पेट्रोल से सब्सिडी हटा दी और अब ये घर में घुस रहे हैं जबकि ये मध्यम वर्ग को मिलने वाली एक मात्र सब्सिडी इंधन गैस पर कि हटाने जा रहे हैं.इनके एक महासचिव के जिक्र का कोई कारन तो नहीं फिर भी क्योंकि उन महोदय ने पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस का भट्टा बैठा दिया ही अब केंद्र कि बारी है. जिनको पूर्व राजाओ कि सभा से दासी पुत्र कह कर बाहर कर दिया,जिनको साधू चोर और आतंकवादी आदरणीय नजर आते हैं. अब उनको करोडो के घोटालेबाज कलमाड़ी जिनकी जाँच सीबीआई कर रही है वो निर्दोष नजर आ रहे हैं.  हे राम.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh